Sunday, September 11, 2016

शिक्षा से जुड़ी खबरें पढ़िए 'एजुकेशन मिरर' पर

शिक्षा से जुड़ी समसामयिक मुद्दों पर आलेख व रिपोर्ट्स पढ़ने के लिए एजुकेशन मिरर डॉट ओआरजी पर जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर प्राथमिक शिक्षा, भाषा शिक्षण, शिक्षक प्रशिक्षण, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक प्रशिक्षक, बालिका शिक्षा और शिक्षा में नवाचारों से जुड़ी विशेष सामग्री मौजूद है। 

इस वेबसाइट्स पर नए लेखकों को लिखने के लिए प्रोत्साहन भी दिया जाता है। इसलिए अगर आप शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं तो अपने आलेख भी भेज सकते हैं। इसके लिए आप एजुकेशन मिरर का फेसबुक पेज़ लाइक कर सकते हैं।

वेबसाइट का पता है - https://educationmirror.org/

फेसबुक पेज़ करने के लिए  एजुकेशन मिरर पर क्लिक कर सकते हैं।

स्कूलों में साफ-सफाई की उपेक्षा क्यों होती है?

किसी भी स्कूल में बुनियादी सुविधाओं का होना बेहद जरूरी है। इसका अभाव बाकी सारी चीज़ों को प्रभावित करता है। 

इसलिए ऐसी परिस्थितियों पर संवाद का सिलसिला जारी रहेगा, जिनमें सुधार की जरूरत और गुंजाइश है।

स्कूलों में टॉयलेट की सुविधाएं तो हैं। मगर साफ-सफाई की उपेक्षा होने के कारण ऐसी सुविधाओं का उपयोग नहीं हो पा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में बदलाव की जरूरत है।

अगर बदलाव की हसरत है तो ऐसे सवालों का सामना करना ही होगा। हम इनसे बच नहीं सकते। इनसे आँख चुराकर निकल नहीं सकते। क्योंकि यह सवाल बच्चों और उनकी ज़िंदगी से सीधे-सीधे जुड़ा है।