हर साल नया साल आता है। यह साल भी ठीक एक साल पहले उतना ही नया और ताज़ा था, जितना आने वाला साल है। विदा होने वाले साल को लेकर वही उत्साह था, जो नए साल को लेकर है। लेकिन दोनों पलों की सच्चाइयों और वास्तविकताओं के बीच एक फ़ासला है।
तो ऐसे में जब साल का आख़िरी दिन भी ढलने के इंतज़ार में है, चलते-चलते बहुत थक गया है और गुजरने की चाह में है। आप सभी को नए साल के आगमन की ढेर सारी शुभकामनाएं। नया साल ख़ुशियों के अनगिनत लम्हों के साथ ज़िंदगी में दाख़िल हो। इसी भावना के साथ नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
अपने ब्लॉग का नया पता भी आपको बता दूँ ताकि संवाद का सिलसिला निरंतर जारी रहे। तकनीक संवाद में बाधक न बने। अपनी नई वेबसाइट का नाम है एजुकेशन मिरर डॉट ओआरजी। इसका पता है https://educationmirror.org/ नए साल में रचनात्मकता की अभिव्यक्ति का क्रम बना रहे और हमारा संवाद भी। इन्ही शुभकामनाओं के साथ विदा 2014 और स्वागत 2015। हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों...नए साल में आप सभी का स्वागत है।
बहुत सुन्दर ...नव वर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं!
ReplyDeleteआपको भी नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं संजय जी।
ReplyDelete